India vs New Zealand 5th T20I: Yuzvendra Chahal, Shreyas Iyer perform 'Victory Dance'. Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer on Sunday tried recreating the little break dance that was seen on the former's Twitter handle earlier. The Indian cricket team's official Instagram account on Sunday posted a video of the pair performing the moves during the presentation ceremony after India's fifth T20I against New Zealand. India beat New Zealand by seven runs in Mount Maunganui to complete a 5-0 victory in the series. This is the first time that a team has whitewashed New Zealand in their own backyard.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी मैच 7 रनों से जीतकर शानदार क्लीन स्वीप कर दिया है...हालांकि टीम ने सीरीज पर कब्जा तो तीसरा टी20 मैच जीतकर ही कर लिया था, मगर क्लीन स्वीप करके टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज पर कब्जा किया. सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने मेजबान टीम को सात रन से मात दी...जिसके बाद भारतीय टीम ने जीत का जमकर जश्न मनाया...इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने डांस के वीडियो को श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से मैदान पर किया है...बे ओवल के मैदान पर भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज करके न्यूजीलैंड को उनके घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप कर दिया...मैच के बाद टीम के सभी खिलाड़ी जश्न मानते दिख रहे थे..टीम इंडिया का एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है...